Thursday, September 25, 2025

मेरे श्री राम

 🌸 मेरे श्री राम 🌸


जो नशा है नाम का, भोले जय श्री राम का,

मंत्र की धारा बने, गंगा श्री राम का।


जीवन पवित्र हो जाए, स्पर्श श्री राम का,

भक्ति में रंग जाए, हर रंग श्री राम का।


संसार महक उठा, सुगंध श्री राम का,

मंदिर में गुनगुनाए, नाम श्री राम का।


हर प्रयास सफल बने, वरदान श्री राम का,

अंधकार मिट जाए सब, प्रकाश श्री राम का।


अयोध्या जगमग उठे, दीपक श्री राम का,

मन से निकल न पाए, स्मरण श्री राम का।


धनुष की शान बने, वीरता श्री राम का,

हनुमान के मन में, बस भाव श्री राम का।


प्रेम से झूमे जहां, कीर्तन श्री राम का,

हर दिल में गूंज उठे, सौदा श्री राम का।


जीवन के हर मोड़ पर, साथ हो श्री राम का,

सिर पर मेरे हाथ हो सदा श्री राम का।


राम

©चि. मल्हार रितेश वेदपाठक.